Corona havoc continues in India. More than 66 lakh cases of corona have been reported so far in India, while the death toll has crossed one lakh. During this, Health Secretary Rajesh Bhushan said that there are 25 districts in the country where 48 percent people of the country have died of corona. These include districts of 8 states of the country. Akel Maharashtra consists of 15 districts.
भारत में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है। भारत में कोरोना के 66 लाख से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं जबकि यहां मरने वालों की संख्या एक लाख के पार जा चुकी है. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 25 जिले ऐसे हैं जहां देश के 48 प्रतिशत लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. इनमें देश के 8 राज्यों के जिले शामिल हैं. अकेल महाराष्ट्र के 15 जिले शामिल हैं.
#CoronavirusIndia #DeathRate #oneindiahindi